डीएम और एसपी ने किया ठंड में रैंडम जांच, खुले में सोने वालों को किया अलर्ट
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- गुरुवार को सुबह डीएम अनुनय झा और एसपी सोमेंद्र मीना ने ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रैंडम जांच की। नगर भ्रमण के दौरान गया। डीएम और एसपी ने ठंड में खुले में सो रहे लोगों से संवाद किया और उन्हें रेन बसेरों में जाने की सलाह दी। जांच के दौरान डीएम ने निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए और जरूरतमंदों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। सदर एसडीएम राकेश कुमार भी इस दौरान मौजूद रहे। प्रशासन ने ठंड से बचाव के लिए विशेष उपाय करने का आश्वासन दिया और लोगों से अपील की कि वे रेन बसेरों का अधिक से अधिक उपयोग करें। इस कार्रवाई का उद्देश्य ठंड से जनहानि रोकना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल